खुलेआम फीमेल फैन को सेल्फी देने से इग्नोर कर गए Ranbir Kapoor, खूब पड़ी Twitter पर गालियां; लोग बोले- Kareena Kapoor से ज्यादा घमंडी है ये..
Ufff! करीना कपूर से ज्यादा घमंड़ी है रणबीर??? ये हम नहीं उनके ट्रोल्स कह रहे हैं. दरअसल हुआ यूं कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) एयरपोर्ट पर आए अब वो जहां आए और फिमेल फैन न पीछे पड़े ऐसा थोड़ी हो सकता है. तो उनके पीछे-पीछे एक महिला सेल्फी-सेल्फी चिल्लाते हुए आ रही थी लेकिन रणबीर ने उनको इग्नोर मार दिया और फिर भयंकर ट्रोल हो गए.