`आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा`, Alia के होने के बावजूद Ranbir ने क्यों कही पैप से ऐसी बात
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के क्यूट कपल में से एक हैं. हाल ही में दोनों को ड्राइव पर जाते देखा गया. इस दौरान आरके अपनी नई बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी में दिखाई दिए. बता दें इस गाड़ी की कीमत आपके होश उड़ा देगी. जी हां 8 करोड़ की कार में एक्टर ने पैपराजी को काफी प्यार से बैछने के लिए कहा. यकीन नहीं तो खुद ही देखें वीडियो...