`रामायण` फिल्म के लिए अलग अंदाज में दिखे Ranbir Kapoor, वीडियो ने जीता सबका दिल
Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर और साई पल्लवी की तस्वीरें रामायण के सेट से वायरल हो रही हैं. ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंट का ठिकाना नहीं रहा. हर कोई रणबीर के फर्स्ट लुक की चर्चा कर रहा है. लेकिन, रामायण फिल्म से हटकर भी रणबीर के इस नए लुक ने सारी लाइमलाइट बटौर ली है. रणबीर का ये अंदाज देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. आप भी देखें दिल जीत लेने वाला रणबीर का ये स्टाइल.