बारात निकाली और जमकर नाचे....रैंप वॉक के लिए फिर एक बार दूल्हा बन गए Ranbir Kapoor, इंटरनेट पर छा गया VIDEO
Alia Bhatt का दूल्हा Ranbir Kapoor एक बार फिर से दूल्हा बन गए हैं. दूल्हा बनकर रणबीर कपूर बारात निकालते हुए नाचते दिखाई दिए. रणबीर कपूर का ये अंदाज देख फैंस भी खुश हो गए. रणबीर बेहद ही हैंडसम और चार्मिंग लग रहे हैं. रणबीर का ये लुक डिजाइनर तरुण तहिलियानी के रैंप शो के लिए था. देख लोग बोले- आलिया भाभी आ जाओ दूल्हा तैयार है. देखें वीडियो......................................................