नई-नवेली पत्नी संग एयरपोर्ट पर दिखे Randeep Hooda, लिन लैशराम का यह अंदाज देख करेंगे तारीफ!
Randeep Hooda Wedding: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर Randeep Hooda ने हाल ही में गर्लफ्रेंड Lin Laishram से शादी कर ली. यह शादी परंपरिक रीति रिवाजों के साथ हुई. अब एक्टर का अपनी पत्नी संग एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो अपनी पत्नी संग दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो में एक्टर Randeep Hooda ने सफेद रंग का शर्ट और पैंट पहना हुआ है. वहीं लिन लैशराम ने लाल रंग का सूट पहना है. Randeep Hooda ने बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्में की हैं. आपको बता दें कि पत्नी लैशराम भी पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं.