चूल्हे पर आलू की भुजिया बनाते दिखीं भोजपुरी हसीना Rani Chatterjee, संस्कारी अंदाज पर फिदा हुए फैंस
Rani Chatterjee: भोजपुरी हसीना रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में रानी चटर्जी पल्लू ओढे, हाथ में कड़छी पकड़े देसी चुल्हे पर आलू की भुजिया बना रही हैं. वीडियो में देखिए रानी का ग्लैमर वाला अंदाज नहीं बल्कि संस्कारी बहू वाला अंदाज. रानी चटर्जी के इस तरीके पर हर कोई फिदा हो गया. जमकर वायरल हो रहा है वीडियो.