`Ruki Sukhi Roti` गाने पर Rani Chatterjee ने किया Dhamakedaar Dance, एक्ट्रेस की अदाओं पर दिल दे बैठे नौजवान
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ भोजपुरी हसीना रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का अमेजिंग डांस वीडियो. वीडियो में वो हरे रंग का सूट पहन काफी ज्यादा डांस करती दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस की क्यूट एक्टिंग पर लोग दिन हार बैठे हैं, देखें ये वीडियो...