`व्हाट झुमका` गाने पर Ranveer Singh-Alia Bhatt ने किया मजेदार डांस, देखकर Karan Johar रह गए हैरान
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपनी पसंदीदा फिल्म रॉकी और क्वीन की प्रेम कहानी का प्रमोशन शुरू किया, अब इसी सिलसिले में स्ट्रीट बॉय फेम इस जोड़ी ने व्हाट झुमका गाने पर एक शानदार रील बनाई है, जिसे करण जौहर भी देखने पहुंच गए हैं...