हरियाणवी गाने `रसगुल्ला खवा दे मन्ने यार` पर सपना चौधरी ने किया धाकड़ डांस, मूव्स देख झूम गई पब्लिक
Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी का 2018 का एक डांस वीडियो गदर मचा रहा है. वीडियो अब 2024 में वायरल हो रहा है और लोग जमकर रील बना रहे है. सपना चौधरी ने 'रसगुल्ला खवा दे मन्ने यार' पर ऐसे-ऐसे मूव्स किए कि स्टेप्स देख पब्लिक भी झूम गई. सपना का ये डांस देख आपका दिल भी खुश हो जाएगा. देखें वीडियो................................................