ओय होय! Rasha Thadani ने व्हाइट ब्लैक फ्लॉवर ड्रेस में ढाया कहर, क्यूट और अट्रैक्टिव लुक्स ने थामी फैंस की सांसें
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने अपने बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है, वो सुपरस्टार अजय देवगन के भांजे अमन देवगन के साथ परदे पर नजर आएंगी. उसी के प्रमोशन के लिए राशा एक इवेंट में नजर आईं. जिसमें उन्होंने बेहद प्यारी सी व्हाइट ब्लैक फ्लॉवर की मिनी ड्रेस पहनी हुई थी. उनकी क्यूट और अट्रैक्टिव लुक्स पर ठहर गई फैंस की नजरें. आप भी देखें ये वीडियो...