खुले बाल और आंखों पर काला चश्मा, Rashami Desai ने उसपर पहनी इतनी टाइट स्कर्ट देख फैंस हुए मदहोश
रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने सोशल मीडिया पर एक बोल्ड वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने काफी छोटी स्कर्ट पहन कर एक से एक अदाएं दिखाई है. खुले बालों और चश्मा लगा कर रश्मि का हर एक लुक जबरदस्त लग रहा है.