`लाखों है मगर यहां तुमसा..` पर Rashmi Desai ने दिखाया अपना दिलकश अंदाज
Nov 27, 2022, 12:51 PM IST
‘बिग बॉस 13’ फेम रशमी देसाई (Rashami Desai) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने हसीन लुक से हमेशा बवाल मचाती रहतीं हैं लेटेस्ट वीडियो में रशमी देसाई ने बिना दुपट्टे के फ्लाॅन्ट किया अपना हाॅट फिगर.