डीपफेक वीडियो वायरल होने के बाद पहली बार दिखीं Rashmika Mandanna, मुरझाया हुआ दिखा चेहरा
सोशल मीडिया पर जबसे रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ है तबसे वह कहीं नहीं दिखीं. न किसी दीवाली पार्टी में न किसी फंक्शन में. लेकिन अब सामने आईं तो चेहरा एकदम मुरझाया हुआ था. रश्मिका मीडिया को भी इग्नोर करते हुए नजर आईं. डीपफेक वीडियो वायरल (Deepfake viral video) होने के बाद रश्मिका का दर्द सोशल मीडिया पर झलका और उन्होंने इसे बेहद खतरनाक भी बताया.