कैजुअल आउटफिट में नजर आईं `श्रीवल्ली` उर्फ Rashmika Mandanna, क्यूट सी स्माइल देख फिदा हुए फैंस के दिल!
साउथ और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना जो अपनी क्यूट अदाओं के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में रश्मिका को एयरपोर्ट पर देखा गया, उनके आउटफिट की बात करें, तो उन्होंने ब्लू कार्गो जींस और ब्लैक टॉप पहने हुए नजर आईं. पैप्स को पोज भी दिए और उनको मैरी क्रिसमस भी विश करते दिखीं. ये वीडियो देखें..