`सामी सामी..` Rashmika Mandanna और Allu Arjun ने सबके सामने स्टेज पर किया डांस, सिग्नेचर स्टेप ने जीता दिल
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashima Mandanna) ने पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्च में स्टेज पर रोमांटिक डांस किया. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने सिग्नेचर स्टेप किया. दोनों का फायरी डांस देख पब्लिक ने जमकर मारी सीटियां. खूब वायरल हो रहा है वीडियो.................................................................