व्हाइट हुडी और ब्लू जींस में Rashmika Mandanna का हार्ट पोज, एक्ट्रेस की क्यूट स्माइल पर पिघला फैंस का दिल!
बॉलीवुड और साउथ की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक रश्मिका मंदाना को हाल ही में एक रेस्टोरेंट के अंदर जाते हुए स्पॉट किया गया. रश्मिका ने व्हाइट हुडी और ब्लू जींस पहनी हुई थी और पैप्स को हार्ट पोज भी देती हुई नजर आईं. उनकी क्यूट सी स्माइल पर फैंस अपने दिल हार बैठे. आप भी देखें ये वीडियो..