Grazia Awards में नेशनल क्रश ने किया कुछ ऐसा, एक्ट्रेस के क्यूट अंदाज के दीवाने हुए फैंस
Dec 17, 2022, 14:33 PM IST
ग्राज़िया यंग फैशन अवार्ड्स 2022(Grazia Young Fashion Awards 2022) में हाल ही कई बाॅलीवुड और टीवी एक्ट्रेस नजर आई. इस दौरान सबकी नजर नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना(Rashmika Mandanna) पर टिकी रह गई. लेटेस्ट वीडियो में एक्टेस ने व्हाइट सूट पहना हुआ है. इस दौरना उन्होनें पैपराजी का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया और मिठाई को बड़े ही क्यूट अंदाज में खाया. देखें वीडियो