raveena tandon looked beautiful in glamorous look with daughter rasha thadani
रवीना टंडन को अक्सर अपनी खूबसूरत बेटी राशा थडानी के साथ देखा जाता है. दोनों मां-बेटी की जोड़ी साथ में घूमती दिखाई देती हैं पार्टी रती नजर आती है. हाल ही में दोनों को मुंबई में देखा गया. जहां दोनों कैजुअल लुक में नजर आई लेकिन इस बावजूद सभी की निगाहें राशा पर टिकी रही. ब्लैक लेदर पैंट और टॉप में हसीना काफी ग्लैमरस दिखाई दी. वीडियो में राशा अपनी मां के साथ पैप के लिए पोज देती हुई नजर आ रही हैं. देखें वीडियो...