Raveena Tandon ने Arbaaz Khan और उनकी बैटर हॉफ को दी बधाई! क्यूट मूवेंट किए शेयर
सोशल मीडिया पर अरबाज खान (Arbaaz Khan) की शादी के चर्चों पर पक्की मुहार लग चुकी हैं. जिसका प्रूफ है कि Raveena Tandon ने अरबाज खान के साथ एक पुराना वीडियो शेयर किया है. जिसमें वे और अरबाज खान बॉलीवुड गाने 'अभी तो पार्टी शुरू हई है' पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं...साथ ही उन्होंने Arbaaz Khan और उनकी बैटर हॉफ Shura Khan को बधाईयां दी हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.