नीता अंबानी को नवाजा गया सबसे प्रेस्टीजियस अवार्ड से, देखें वीडियो...
रिलायंस की मालकिन नीता अंबानी को मुंबई के सबसे प्रेस्टीजियस अवार्ड से नवाजा गया है. ‘सिटिजन ऑफ मुंबई 2023-24’ अवॉर्ड से उन्हें सम्मानित किया गया है. इस बात की जानकारी रिलायंस फाउंडेशन की तरफ से एक ट्वीट द्वारा के जरिए दी गई. देखें वीडियो...