Bobby Deol से पहले 1988 में रेखा ने किया था `जमाल कुडू`, आप भी कहेंगे कोई कम्पेरिजन नहीं!
Rekha Jamal Kudu: एनिमल फिल्म में बॉबी देओल का 'जमाल कुडू' स्टेप फिल्म से ज्यादा फेमस हुआ था. क्योंकि, सिर पर शराब का ग्लास रख बॉबी बाबा ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी. लेकिन क्या आपको पता है बॉबी देओल से पहले जमाल कुडू का स्टेप 1988 में अभिनेत्री रेखा ने किया था. जी हां, फिर से एक बार वीडियो देखिए. 1988 में रेखा ने सिर पर ग्लास रखकर सेम यही स्टेप किया था. जमकर वायरल हो रहा है वीडियो. इस परफॉर्मेंस का वैसे कोई कम्पेरिजन नहीं है. आपकी क्या राय है इसपर ?