3 महीने की बेटी को गोद में लेकर एयरपोर्ट पहुंचे Richa Chadha और Ali Fazal, कूल डैडी के इस अंदाज पर फिदा हुए फैंस
Richa Chadha Ali Fazal Airport: ऋचा चड्ढा और अली फजल अपनी 3 महीने की बेटी के साथ एयरपोर्ट पहुंचे. अली फजल कूल डैडी वाले लुक में दिखे. अली ने बड़े प्यार से पैपराजी को कहा कि फोटो मत लेना यार. अली के इस अंदाज की लोग जमकर तारीफ करने लगे. देखें न्यू-मम्मी डैडी का ये कूल वीडियो. जमकर हो रहा है वायरल...........................................