हॉलीवुड सिंगर Rihanna ने चुराए Orry के क्रिस्टल इयररिंग, इंटरनेट पर छाया ये वीडियो
Rihanna Orry Viral Video: अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग की ऐसी चीजें हुईं जिसे देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई. अब ओरी का एक वीडियो रिहाना के साथ वायरल हो रहा है. जिसमें रिहाना को ओरी के क्रिस्टल इयररिंग्स इतने पसंद आए कि रिहाना ने ओरी से मांग लिए. वीडियो में ओरी अपने इयररिंग निकाल कर रिहाना को देते हुए नजर आ रहा है. देखें ये वायरल वीडियो.