स्टेज पर आकर `रॉकी` ने की ऐसी हरकत देखती रह गई `रानी`, Ranveer के सामने फिर फीकी पड़ी Alia Bhatt
हाल ही में फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की सक्सेस पार्टी रखी गई जिसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिहं के साथ-साथ करण जौहर भी नजर आए. हालांकि, रणवीर सिंह की धमाकेदार एंट्री के सामने बाकी सारे स्टार्स फीके पड़ गए. देखें वीडियो