देसी भाभी बनीं Rubina Dilaik, शादी सीजन के लिए पहना सेक्सी ब्लाउज, फिर कैमरे के सामने दिखाए जानलेवा नखरे
रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) की ये वीडियो नहीं देखी तो कुछ नहीं देखा. इस वीडियो में शादी सिजन की साड़ी को कैसे करें खुद के लिए तैयार रुबिना ने वो दिखाया है. लेकिन रुबिना के ब्लाउज पर हर किसी की नजरें टिकीं रह गईं. आप भी जरूर देखिए ये वीडियो शायद किसी शादी के फंक्शन में आपके काम भी आ जाए.