ओय होय! पिंक शीमरी फेदर गाउन में Rubina Dilaik ने बिखेरा अपने हुस्न का जलवा, लुक्स ऐसे की संभाले न संभले दिल
बिग बॉस को फेम रही रुबीना दिलैक, जो अपने लुक्स की वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं, उनको हाल ही में एक इवेंट के दौरान देखा गया, जिसमें उन्होंने शीमरी पिंक फेदर गाउन पहनी हुआ था. रुबीना का लुक इस आउटफिट में बार्बी जैसा लग रहा था. वहां वो लोगों के साथ फोटो भी क्लिक करवाती दिखीं. फैंस ने कमेंट कर दिखाया ढेर सारा प्यार. आप भी देखें ये वीडियो..