सपना चौधरी ने स्टेज पर चढ़कर लगाए ताऊ के साथ ठुमके, गदर का डांस देख खूब नाचे बच्चे-बूढ़े; बजी जमकर तालियां
सपना चौधरी ने एक बार फिर गदर का डांस किया है. सपना एक ऐसी डांसर है जिसका हर एक वीडियो यूट्यूब पर हिट है. किसी भी वीडियो पर मियिलन से नीचे व्यूज आपने देखें नहीं होंगे. अब सपना चौधरी का ये ताऊ के साथ वाला डांस बवाल मचा रहा है. आप भी तुरंत देखिए कहीं देर न हो जाए.