ब्रेकअप के बाद फिर हुआ Disha Patani-Tiger Shroff का पैचअप, प्लेन से लेकर इवेंट में साथ आए नजर; देख लोगों ने दी सलाह-बहन इससे अच्छा पटेगा..
दिशा पटानी (Disha Patani) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का लगता है फिर से एक बार पैचअप हो गया है. दरअसल दिशा और टाइगर एक साथ दिल्ली के एक इवेंट में नजर आएं हैं खैर टाइगर की बहन भी वहां मौजूद थी. लेकिन दोनों के बीच की कैमिस्ट्री देखकर यही लगता है कि शायद जल्दी यहां भी शहनाईयां न बजने लगे.