करण जौहर की पार्टी में एक साथ नजर आया रूमर्ड कपल, मुड़-मुड़कर Ananya Panday ने Aditya Roy Kapoor को देखा तो फैंस बोले- Awww!
अनन्या पांडे (Ananya Panday) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें अनन्या और आदित्य एक साथ दिखाई दे रहे हैं. दोनों करन जौहर की बर्थडे पार्टी में एक साथ स्पॉट हुए थे.