अनुपमा फेम Rupali Ganguly ने बर्थडे पर हील्स उतार किया धांसू डांस, `घाघरा` पर लगाए गजब ठुमके
अनुपमा फेम रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) 47 साल की हो गई हैं. मुंबई में बड़े-बड़े सेलेब्स के साथ रुपाली ने अपना बर्थडे मनाया. बर्थडे में रुपाली ने 'ये जवानी है दीवानी' के गाने 'घाघरा' पर ताबड़तोड़ ठुमके लगाए. देखिए रुपाली कितने मजे में हील्स उतार डांस करते हुए नजर आ रही हैं. वैसे बता दूं कि रुपाली के बर्थडे बैश में डेलनाज ईरानी और सुमोना चक्रवर्ती जैसे कई सितारे नजर आए.