ब्लैक ग्लिटर ड्रेस पहन Anupamaa फेम Rupali Ganguly ने इस अंदाज में किया 2022 को गुडबाय, डांस मूव्स देख दीवाने हुए फैंस
अनुपमा (Anupama) फेम रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने साल 2022 को इस अंदाज में गुडबाय कहा कि फैंस के दिलों की घंटियां बजने लगी. रुपाली ने 2023 का स्वागत भी अपनी वीडियो में दिलकश अंदाज से किया है. आप भी देखिए एक्ट्रेस से ये वीडियो.