Sachin Tendulkar की लाडली Sara Tendulkar का वॉर्म और कोजी लुक, कैजुअल आउटफिट में भी क्या कमाल लग रही थीं!
बेहतरीन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. सारा का कैजुअल आउटफिट काफी सिंपल और कोजी था, जिसमें उन्होंने क्रीम कलर का लूज ट्राउजर और व्हाइट टॉप नजर आईं. लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए रेड जैकेट को ऊपर से कैरी किया. आप भी देखे ये वीडियो..