बचपन के दोस्त से मंच पर कुछ यूं मिले Sachin Tnedulkar, इमोशनल हो गए Vinod Kambli; वायरल हुआ VIDEO
आकांक्षा Wed, 04 Dec 2024-9:24 am,
तेरे जैसा यार कहां...कहां ऐसा याराना....सचिन तेंदुलकर अपने बचपन के कोच रमाकांत आचरेकर की स्मृति के अनावरण समारोह में अपने दोस्त विनोद कांबली से मंच पर कुछ यूं मिले कि वीडियो वायरल हो गया. सचिन जैसे ही मंच पर चढ़े विनोद कांबली को देख बिना मिले रह नहीं पाए. सचिन को देख विनोद कांबली भी इमोशनल हो गए. दोनों बचपन से दोस्त हैं और स्कूल में खूब क्रिकेट खेलते थे. यूजर्स ने दोनों के लिए गाया 'तेरे जैसा यार कहां....' देखिए वीडियो.