कमर में दबाया Mobile, फिर सहेली की शादी में Desi Bhabhi ने लगाई आग; Bold Dance देख बेकाबू हुए लोग
Saheli Ki Shadi Me Dance: सोशल मीडिया आए दिन भाभियों का डांस वायरल होता है. एक बार फिर इनके ग्रुप ने जमकर गदर काटा है. मौका था सहेली की शादी का. इस पर एक भाभी ने कमर में मोबाइल दबाया और उतर गई स्टेज पर. फिर अपनी दूसरी सहेलियों के साथ मिलकर भाभी ने बवाल मचा दिया. तीनों सहेलियों की जोड़ी ने क्या खूब डांस किया है. इनकी अदाएं देखकर हर कोई हैरान हो गया. इस खूबसूरत डांस को देखकर आप भी इनके फैन हो जाएंगे.