ब्लैक स्लिट ड्रेस में जुल्फें सवारते दिखीं Saiee Manjrekar, अदाएं ऐसी कि फैंस का हाल भी हुआ बेहाल; कहा- ये है असली ब्यूटी
गुरुत्व राजपूत Wed, 04 Dec 2024-7:45 am,
दंबग 3, मेजर और अंतिम जैसी फिल्मों से फेम पाने वाली एक्ट्रेस साई मांजरेकर जो बॉलीवुड और साउथ दोनों इंडस्ट्री में फेमस हैं, अक्सर पैप्स को पोज देती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ब्लैक स्लिट ड्रेस में स्पोट की गईं. उन्होंने कैमरे के सामने पोज भी दिए. हीरोइन की आदाओं को देखकर फैंस दिल हार बैठें. ये वीडियो देखें.....