आप यहां फिल्म इंवेट बना रहे हैं...पैपराजी पर गुस्सा हुए Saif Ali Khan, वीडियो इंटरनेट पर वायरल
Saif Ali Khan Angry Video: सैफ अली खान अकसर पैप्स पर गुस्सा दिखाते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें सैफ अली खान पैप्स को बोल रहे हैं कि भाईसाहब लाइट कम करिए. यहां बच्चेलोग फुटबॉल खेल रहे हैं और आप फिल्म इवेंट बना रहे हैं ये तो गलत बात है ना. सैफ का ये वीडियो देख फैंस ने भी उनका साथ दिया और जमकर तारीफ की.