Kareena Kapoor की जगह Saif Ali Khan ने रखा किसी दूसरी महिला के कंधे पर हाथ, एक्ट्रेस का रिएक्शन वायरल
Kareena Kapoor Saif Ali Khan Viral Video: सैफ अली खान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें सैफ और करीना एयरपोर्ट पर चेकइन करते हुए नजर आ रहे हैं. तभी सैफ किसी दूसरी लड़की को करीना समझकर उसके कंधे पर हाथ रख देते हैं. क्योंकि उस लड़की ने भी रेड जैकेट पहना हुआ था. ये देख करीना कपूर ने क्या रिएक्शन दिया जरा इस वायरल वीडियो में देखिए. जमकर वायरल हो रहा है वीडियो.