सैफू ने किया फैंस को इम्प्रेस तो Ranbir Kapoor से नाराज हुई पब्लिक, इस एक वीडियो ने Alia Bhatt के पति को करवाया ट्रोल....
Ranbir Kapoor Trolled: राज कपूर के 100वें बर्थडे सेलिब्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कपूर फैमिली फोटो खिंचवा रही है. उसमें फोटो खिंचवाने के लिए सैफ, रणबीर, करीना और आलिया जमीन पर बैठ जाते हैं लेकिन जब उठने की बारी आती है तो सैफू अपनी पत्नी करीना का हाथ पकड़कर उठाते हैं और रणबीर आलिया की तरफ देखते भी नहीं. रणबीर का ये वीडियो देख लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया. एक यूजर ने लिखा- मम्मा बॉय है इसलिए कभी ध्यान नहीं देता बीवी पर. दूसरी तरफ लोगों ने सैफ अली खान की तारीफों के पुल बांध दिए. यूजर्स न लिखा- ये हैं असली जैंटलमैन. देखें वीडियो..........................................................