सफेद कुर्ता- काला चश्मा इस अंदाज में दिखे सैफ के लाडले, बॉलीवुड के किसी हीरो से कम नहीं लगते हैं इब्राहिम!
Nov 10, 2023, 21:09 PM IST
बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम किसी एक्टर से कम नहीं लगते हैं. उनका हाल-फिलहाल में एक लुक काफी वायरल हो रहा है जिसमें वे काफी प्यारे लग रहे हैं. इब्राहिम ने सफेद कुर्ता-पजयामा और काले रंग का चश्मा लगाया हुआ है.