बीच पर स्पीकर लेकर अतरंगी डांस करती दिखीं Saina nehwal,लोगों ने कहा- ये किस लाइन आ गई आप
भारतीय बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल के वीडियो ने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है. इस वीडियो में वह अपने पति पारुपल्ली कश्यप के साथ डांस करती दिखाई दे रही हैं. बीच के किनारे साइना के पति के हाथ में स्पीकर है और उसमें हंगामा हो गया गाना बज रहा है. कपल इस गाने पर जमकर डांस कर रहे हैं. साथ ही साइना ने अपने इस वीडियो के कैप्शन में वर्सट डांसर बताया है. लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. देखें वीडियो...