2 साल की बच्ची ने हरियाणवी छोड़ बॉलीवुड गाने पर मचाया हंगामा, `सैयां रहते जमना पार` पर डांस से उड़ा दिया गर्दा
Little Girl Dance: सोशल मीडिया पर इस छोटी सी बच्ची के डांस के लोग दीवाने हैं. अब इस बच्ची ने मनिषा रानी (Manisha Rani) और टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के गाने सैयां रहते जमना पार पर जबरदस्त डांस किया है. बच्ची के हर डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छा जाते हैं. अब वायरल हुआ ये तो यूट्यूब पर बवाल मच गया. कुछ घंटों में करने लगा ट्रेंड.