सकीना अक्का Ameesha Patel ने फ्रेंड्स के साथ मनाया नए साल का जश्न, पार्टी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Ameesha Patel Dance Video: गदर 2 की सकीना अक्का अमीषा पटेल का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में अमीषा जमकर पार्टी करते हुए नजर आ रही हैं. अमीषा ने नया साल अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है. अमीषा पटेल बार में डांस करते हुए भी नजर आ रही है. आप भी देखिए गदर की संस्कारी सकीना का ये पार्टी एनिमल वाला अंदाज.