Sakshi Chopra ने ड्रेस बनाने के लिए बांधी इतनी डोर, हुईं बुरी तरह TROLL; लोग बोले- बेशर्मी की मूरत है ये फिरंगी उर्फी
साक्षी चोपड़ा (Sakhi Chopra) भी उर्फी जावेद की तरह ही अपने अजीबो-गरीब फैशन की वजह से सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही हैं. साक्षी ने इस बार भी कपड़े पहनने की सारी हदें पार कर दी है. अब तारों के सहारे ड्रेस शरीर पर चिपका कर आईं तो लोगों ने कर दिया ट्रोल. कमेंट में लिखा- बेशर्मी की मूरत है ये फिरंगी उर्फी.