भाईजान की परमिशन के बिना शख्स बनाने लगा वीडियो, भड़के Salman Khan ने दिखा दी उंगली और फिर...
Salman Khan Angry: सलमान खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सलमान खान का वीडियो बिना परमिशन बनाने के लिए भाईजान ने शख्स को उंगली दिखा दी. सलमान खान शख्स की इस हरकत से नाराज हो गए. सलमान खान वीडियो बंद करने के लिए और डिलीट करने के लिए उसे कहते हैं. ये वायरल हुआ तो लोगों ने सलमान खान के प्राइवेट स्पेस में ऐसा करने के लिए कहा कि सल्लू भाई ने एकदम सही किया.