Salman Khan: `Uunchai` की स्क्रीनिंग के दौरान सूरज बड़जात्या का हाथ पकड़े नजर आए Salman Khan....
Nov 10, 2022, 09:36 AM IST
Salman Khan: सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) की फिल्म ‘ऊंचाई’ की स्क्रीनिंग में सलमान खान भी पहुंचे थे. इस दौरान सलमान खान सूरज बड़जात्या का हाथ पकड़े हुए नजर आए. सूरज ने ये भी हिंट दिया कि जल्द 'प्रेम' लौटेगा