Anant Ambani के प्री-वेडिंग में जब Dhoni से मिले Salman, वीडियो देख फैंस हो गए नाराज...
Salman Khan Dhoni Viral Video: अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग बेश में कुछ ऐसा हुआ कि फैंस अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर पा रहे. दरअसल हुआ ये कि जैसे ही दंबग खान ने एंट्री ली तो उन्होंने सबको गले लगाया लेकिन धोनी को इग्नोर करते हुए दिखे. जिसके बाद फैंस ने सलमान खान की आलोचना करनी शुरु कर दी. लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और है. दरअसल, ये वीडियो बस रणवीर सिंह को गले लगाते हुए का है, इससे पहले सलमान ने धोनी को गले लगाया और हाल चाल पूछा था. वीडियो छोटा होने की वजह से फैंस आग बबूला हो गए. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. वीडियो में सिर्फ आधाअधुरा ही सच है.