गंजे हुए Salman Khan, बाल्ड लुक ने सोशल मीडिया पर मचाई `तेरे नाम` की हलचल; देख लोग बोले- भाई! पार्ट 2 ला रहे हो क्या ?
सोशल मीडिया पर सलमान खान के बाल्ड लुक ने खलबली मचा दी है. सलमान खान को देखकर फैंस ने भी खूब तारीफें की लेकिन सबका एक ही सवाल है कि भाईजान तेरे नाम का 2nd पार्ट लेकर आ रहे हैं क्या. वीडियो में आप भी देखिए ये गजिनी लुक.