Sunidhi Chauhan के गाने `आजा नचले-नचले मेरे यार` पर लड़की ने गदर डांस से काटा बवाल, एक्सप्रेशन पर दिल हार जाएंगे
Girl Dance on Sunidhi Chauhan Song: सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग सारी हदें पार कर देते हैं. लेकिन, कुछ लोग अपने टैलेंट के दम पर लोगों का दिल जीत लेता है. अब एक लड़की ने सुनिधि चौहान के गाने 'आजा नचले' पर सलवार कुर्ता पहन जबरदस्त डांस किया है. लड़की का ये खूबसूरत और मासूमियत भरा डांस देख आप भी दिल हार जाएंगे. देखें वीडियो.................................................................................