एयरपोर्ट पर बाबा का दिखा `स्वैग`, Sanjay Dutt ने धांसू अंदाज में पैपराजी से पूछा-`क्या चालू हैं`
मुंबई एयरपोर्ट पर संजय दत्त (Sanjay Dutt) को बहुत दिनों बाद स्पॉट किया गया है, जहां पर बाबा का स्वैग ही अलग था, इस दौरान वह काफी हैंडसम लुक में नजर आए, वहीं पैपराजी से बात करते भी नजर आए, देखें वायरल वीडियो