हाई हील्स पहनकर पोज दे रही थीं Sanya Malhotra, गिरने से बाल-बाल बचीं; लेकिन जिस स्टाइल में खुद को संभाला, देख फिदा हो जाएंगे
Sanya Malhotra Oops Moment: दंगल गर्ल की बबिता फोगाट यानि सान्या मल्होत्रा को अब कौन नहीं जानता. लेकिन फिर भी आपको हम बता ही देते हैं. खैर, सान्या ने एक बार फिर लोगों से तारीफें लूट ली हैं. वजह है उनका हाई हील्स के चक्कर में गिरने से बचना. देखिए कैसे एक झटके में गिरने से खुदको एक्ट्रेस ने बचाया.